अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश का नगर भ्रमण के लिए सनातनियों की बैठक आयोजितराम मंदिर अक्षत पूजित कलश भव्य यात्रा 20 दिसंबर को

 


पूर्णिया, 17 दिसंबर(हि. स.)। अयोध्या रामलला मंदिर में पूजित अक्षत कलश शुक्रवार को पूर्णिया लाया गया जिसे राम-जानकी गोकुल सिंह ठाकुरवाड़ी में रखा गया है। अयोध्या में बने भव्य रामलला मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन का निमंत्रण स्वरूप पूर्णिया आए अक्षत कलश का नगर भ्रमण भव्य एवं धूमधाम के साथ गाजे- बाजे, ढोल - नगाड़े के साथ हजारों साधु संत,नर नारी और रामभक्तों द्वारा 20 दिसंबर को किया जाएगा।जिसकी भव्य एवं व्यापक तैयारी के निमित्त रविवार को संघ कार्यालय में रामभक्तों की सामूहिक बैठक कर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।

नगर भ्रमण के बाद एक एक अक्षत कलश प्रत्येक प्रखंड में भेजा जाएगा। जहां से सभी पंचायतों एवं गांवों के प्रत्येक सनातनियों के घर जाकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, अयोध्या मंदिर का तस्वीर और पत्रक विश्व हिन्दू परिषद् और संघ कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जाएगा। सारी योजनाएं बनाई गई है।

22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह को अपने नजदीकी मंदिर में सामुहिक रूप से लाईभ टेलिकास्ट देखने और भजन कीर्तन रामायण पाठ करने का अनुरोध किया जाएगा। शाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा। सम्पूर्ण देश भक्तिमय और राम मय हो जाएगा। उद्घाटन समारोह को लेकर सनातनियों में जबरदस्त उत्साह देशभर में देखा जा रहा है। आज की बैठक में पूर्णिया के सभी धार्मिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। इस बैठक मे सारे हिंदूवादी संगठन उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा