अयोध्या से आए पूजित अक्षत का होगा घर-घर वितरण

 


नवादा ,31 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं,बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में रविवार को कौआकोल प्रखण्ड में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का सभी पंचायतों में वितरण किया गया।

भाजपा,आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया। इस दौरान राम भक्तों से राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन का न्योता दिया गया। वहीं लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों को अयोध्या आने का न्योता दिया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार,भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष माधुरी वर्मा, आरएसएस के सूर्य कांत प्रकाश निराला,बजरंग दल के मुकेश कुमार,राहुल शुक्ला,अजीत वर्मा,राजेश कुमार आदि ने बताया कि पहली जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर घर में अक्षत कलश के साथ आमंत्रण पत्र पहुंचाने का संकल्प लिया गया एवं 22 जनवरी को अपने अपने घर में पांच दीपक अवश्य जलाने एवं पूजा पाठ कर सनातनी का परिचय देने की अपील की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा