अमौर विधानसभा के छह पंचायतों की 50 हजार आबादी आज भी नाव के सहारे आवागमन को मजबूर

 


पूर्णिया, 12 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र के सिरसी, खपड़ा, हफनिया, खाड़ी महिनगांव सहित कुल छह पंचायतों के करीब पचास हजार लोग आज भी प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए नाव पर निर्भर हैं। इन पंचायतों के लोगों को खाड़ी हाट होते हुए फकीरटोली चौक पहुंचना पड़ता है, लेकिन फकीरटोली से खाड़ी हाट के बीच कनकई नदी पर पुल निर्माण अधूरा रहने के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि बाढ़ के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं। आवश्यक सामान, राशन–पानी और दैनिक जरूरत की वस्तुएं लाने-ले जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। नाव से यात्रा के दौरान छोटी–मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, जिससे लोग हमेशा जोखिम में रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में खाड़ी घाट पर कनकई नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन चौदह साल बीत जाने के बावजूद पुल आज तक पूरा नहीं हो सका। कई बार विधायक, सांसद और मंत्रियों से निवेदन किया गया, सभी ने आश्वासन तो दिया, लेकिन धरातल पर कार्य आगे नहीं बढ़ पाया।

ग्रामीणों का कहना है कि इसी मुद्दे पर कई जनप्रतिनिधि विधायक से सांसद तक बने, फिर भी पुल निर्माण अधूरा है। लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब पुल निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है। मुखिया साबिर आलम, पूर्व मुखिया हिफजूर रहमान, आसिफ, शोएब, इश्तियाक, जावेद, मोजीब, महबूब, राशिद, हेजबुल, नोरेज, इश्तियाक आलम समेत कई ग्रामीण शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह