अपराधियों की अविलंब हो गिरफ्तारी - चक्रपाणि

 


भागलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु, कांग्रेस नेता डॉ प्रवीण झा और राजद नेता गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को बलराम केडिया से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया।

उल्लेखनीय हो कि बुधवार देर रात अपराधियों ने गोली मारकर बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया की हत्या कर दी थी। डॉ हिमांशु ने इस घटना की निंदा की और कहा कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो साथ ही मुख्यमंत्री एवं भागलपुर‌ से एसएसपी आनंद कुमार से मृतक के परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ अंगरक्षक देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चलकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिया। जाए जिस गली में हत्या हुई है, उसकी अच्छे से जांच किया जाए। उस गली में कोरेक्स, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों का काफी नौजवान द्वारा सेवन करते देखा गया है। पूर्व में कोतवाली थाना को सूचना देने पर कार्रवाई नहीं हुई है। भागलपुर जिले के साथ-साथ राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अपराधी को पुलिस का भय नहीं है। इसीलिए बार-बार अपराधी घटना कर रहे हैं। इस पर रोक लगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी