अनिरुद्धचार्य जी महाराज का सात दिवसीय भागवत कथा का प्रारंभ

 




Bihar, 5 अक्टूबर (हि.स.)।

समस्तीपुर, 05अक्टूबर, (हि.स. )।देश के प्रमुख कथावाचकों मे से एक अनिरुद्धचार्य जी का सात दिवसीय कथा सरायरंजन प्रखंड के उदयपुर राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण मे आज से शुरु हो गया है।

तीन भव्य पंडाल बनाये गए है. मुख्य पंडाल मे एक से सवा लाख पंडाल लोगो की बैठने की क्षमता है. प्रशाशनिक स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा भी स्थल निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश पदाधिकारीयों को दी है इसके साथ ही राधे-राधे की जयकार से आयोजन स्थल का माहौल भक्तिमय हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय