अनियंत्रित टैंकर ने हाइवा में मारी जोरदार टक्कर,चालक की मौत

 


नवादा, 18 दिसम्बर(हि .स.)।नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के अमावां स्थिति सपना आईटीआई के समीप सोमवार को अनियंत्रित गैस टैंकर और हाइवा ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में गैस टैंकर के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।मृतक गैस टैंकर के चालक पटना जिले के राजेन्द्र नगर निवासी सर्वेश कुमार है।

ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना के शिकार गैस टैंकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गैस लोड कर पटना जा रहा था।जैसे ही सपना आईटीआई के समीप पहुँचा। वैसे ही उक्त टैंकर का टायर ब्लास्ट कर गया ।जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर नवादा की ओर से आ रही हाइवा ट्रक से जाकर टकरा गई। जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रजौली थाना में पदस्थापित एसआई सत्येंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुँचे और घटना के बारे के विस्तृत जानकारी लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ऐसा लगा कि ट्रक चालक नशे में दूध था। जिस वजह से सीधी टक्कर मार दी ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा