अटल स्मृति दिवस व कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित करने पर सहमति

 


बक्सर, 24 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा कार्यालय अहिरौली में बैठक का आयोजन बुधवार को हुआ। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मोत्सव 25 दिसंबर को अटल स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह भोज का भी आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बक्सर विधानसभा के भाजपा विधायक आनंद मिश्रा, राजपुर के जदयू विधायक संतोष कुमार निराला, डुमरांव के जदयू विधायक राहुल सिंह तथा ब्रह्मपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय शामिल होंगे। श्री भुवन ने कहा कि हुलास पांडेय के नेतृत्व में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बैठक में निर्भय राय, पुनीत सिंह, रमेश गुप्ता, विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, धनंजय त्रिगुण, सुनील सिंह, दीपक पाण्डेय, आशानंद सिंह, उमाशंकर राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा