अंबिशन क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत, आयुष 11 को 66 रनों से रौंदा
अररिया 11 जनवरी(हि.स.)। अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग मैच कांसम ट्राफी में खेले गए मैच संख्या 20 में रविवार को अंबिशन क्रिकेट क्लब ने अपने शानदार खेल के दम पर आयुष 11 को 66 रनों के भारी अंतर से पराजित कर दिया। 30 ओवरों के इस मुकाबले में अंबिशन क्लब की ओर से आमिर कमाली जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे।टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हुआ।अंबिशन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आमिर कमाली ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। उनका बखूबी साथ इमरान बाबू 48 रन और सम्राट 43 रन ने दिया। आयुष 11 की ओर से मनोज कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 ओवर में 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
232 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष 11 की टीम दबाव में बिखर गई। पूरी टीम 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 165 रन ही बना सकी। मनोज कुमार ने बल्लेबाजी में भी दम दिखाते हुए सर्वाधिक 49 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। संतोष कुमार 25 और फैजल हुसैन 24 ने संघर्ष की कोशिश की पर जीत तक नहीं ले जा सके।
अंबिशन क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को बांधे रखा।अंकुर दास ने 6 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि आमिर कमाली और सम्राट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आमिर कमाली को दिया गया।मैच में अंपायर अश्विनी कुमार और पंकज कुमार थे। जबकिस्कोरर सुमित शर्मा थे।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, राजू, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर