जिले के कई थाना में हुई नये थानेदार की पोस्टिंग
पूर्वी चंपारण,16दिसबंर(हि.स.)।एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने जिले में पांच थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की है। जिसमें इस्पेक्टर राजीव कुमार को अभियोजन शाखा पुलिस कार्यालय से छौड़ादानों थानाध्यक्ष,राजेश कुमार को पुलिस कार्यालय से डुमरियाघाट थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावे सब इंस्पेक्टर मनोज राम को सहायक दारोगा पकड़ीदयाल से थानाध्यक्ष जय बजरंग ओपी,मोहम्मद शाहरुख को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष शिकारगंज एवं राजेश कुमार राय को सहायक दरोगा मुफ़्सील थाना से थानाध्यक्ष दरपा बनाया गया है।
उल्लेखनीय है,कि पुलिस कप्तान ने डीआईजी के निर्देश पर इनमें से कई थानों के तत्कालीन थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज का आदेश दिया था। जिसके बाद थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था,इसको लेकर नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है। उक्त सभी नए पुलिस ऑफिसर को अगले 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा