जिला परिषद अध्यक्ष ने पताही में कई योजनाओं का किया उद्धाटन व शिलान्यास

 


पूर्वी चंपारण,24 फरवरी(हि.स.)। जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने शनिवार को पताही जिला परिषद क्षेत्र संख्या 51 में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से आठ विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

ममता राय ने बताया कि डीडीसी स्तर से उक्त सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कुछ योजना को पूरा कर लिया गया। वही कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन विकास कार्यो से आम लोगों की परेशानियां दूर होगी।उन्होंने कहा कि जिला परिषद 51 के पार्षद आभा सिह द्वारा क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने जिन योजनाओं का उद्घाटन किया, उसमे सरैया गोपाल पंचायत अन्तर्गत सपही स्थान में यात्री शेड का निर्माण,पताही पूर्वी पंचायत अन्तर्गत नन्हकार ग्राम के यात्री शेड का निर्माण,बलुआ जुलफिकाराबाद पंचायत अन्तर्गत डुमरी गोबिन्द में यात्री शेड का निर्माण,बोकाने कला पंचायत अन्तर्गत बोकाने ब्रह्मस्थान के नजदीक यात्री शेड का निर्माण कार्य,बराशंकर पंचायत के बराशंकर में यात्री शेड का निर्माण कार्य,बाराशंकर पंचायत में पक्का नाली का निर्माण,बराशंकर पंचायत के चैनपुर में कब्रिस्तान का निर्माण कार्य शामिल है।

सरैयागोपाल पंचायत के भकुरहिया में श्रवण सिंह के घर से विनोद सिंह के घर तक पीसीसी कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा