युवा राजद ने सरकार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
किशनगंज,22जून(हि.स.)। आरक्षण रद्द किए जाने व सरकार के विरोध में युवा राजद ने अम्बेडकर टाउन हॉल के समीप शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया।
राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी ने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय में युवा राजद के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को रहने दिया जाए। वहीं एमके रिजवी ने कहा कि लंबी मेहनत के नतीजे के बाद जातीय जनगणना की बात सामने आयी थी लेकिन साजिश इसे फिर से समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। हम इसका विरोध करते हैं।किशनगंज सहित सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।
दानिश इकबाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है।युवा नगर अध्यक्ष मो. अकबर ने कहा कि जिसकी जितनी आबादी है उसके हिसाब से आरक्षण मिलनी चाहिए। धरना में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एमके रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक, युवा नगर अध्यक्ष रेहान अहमद मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा