युवा कांग्रेस ने एक पेड़ भारत के भविष्य के मुहीम के तहत किया पौधारोपण

 


किशनगंज,09अगस्त(हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस की 64वां स्थापना दिवस पर किशनगंज में युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल के नेतृत्व एक पेड़ भारत के भविष्य के लिए मुहीम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए आजाद साहिल ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने युवा कांग्रेस की स्थापना कर युवाओं में जान फूंक दिया था।

उन्होंने युवा कांग्रेस की स्थापना इसलिए किया था कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता पार्टी में अपनी ऊर्जा के साथ संगठित व संगठन को मजबूत करेगा। आज उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में युवाओं की पहचान बन गई है। आज युवा साथी कई जगह विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री बने हुए हैं यह सब देंन स्व. राजीव गांधी का है। उन्हीं के प्रेरणा से राहुल गांधी भी आगे बढ़ रहे हैं सभी युवा साथी इसी तरह आगे बढ़े यही मेरी शुभकामनाएं। इस अवसर पर किशनगंज सांसद प्रतिनिधि परवेज़ रेज़ा भी उपस्थित थे। ज़िला उपाध्यक्ष मो. सफ़ी ने कहा कि युवा कांग्रेस का हर कार्यक्रम अब गांव स्तर पर ही किया जाएगा। एक भी कार्यक्रम को किसी भी सूरत पर ना छूटे इसके लिए भी उन्होंने युवा साथी से आग्रह किया।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ ख़ान ने कहा कि युवाओं को इसी तरह मजबूती से स्व. राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प दिलाये, इस अवसर पर किशनगंज सांसद प्रतिनिधि परवेज रेज़ा, ज़िला उपाध्यक्ष सफ़ी अहमद, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ ख़ान, युवा कांग्रेस ज़िला संयोजक वसीम अख़्तर, मो. नासिर, विक्रम दास , अलाउद्दीन सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजद थे। इस दौरान मो. आज़ाद साहिल ने कहा कि युवा कांग्रेस देश के करोड़ों युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।जननायक राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को हम घर-घर पहुंचाने का काम करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी