जीविका युवा समागम का आयोजन कर युवाओं को किया गया सम्मानित

 




सहरसा,19 फरवरी (हि.स.)।जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई बनमा इटहरी के सभागार में युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया।कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे युवक युवतियों को सम्मानित किया गया।

इस युवा समागम में उपस्थित युवा युवतियों को संबोधित कर बीपीएम अनुपम आनंद ने कहा कि जीविका की ओर से लगातार रोजगार मेला एवं रोजगार शिविर के माध्यम से जीविका की मदद से युवाओ को विभिन्न रोजगार से जोड़ा जाता है जिसमें विभिन्न कंपनियां आकर योग्यता तथा कौशल के आधार पर युवा एवं युवतियों का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराती है।फिर उन्हें मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।

प्रबंधक रोजगार, जीविका राकेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवक युवतियों ने भी अपने अनुभव साझा किया। जीविका ग्रामीण क्षेत्र में जहां महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सफल बनाने में प्रयास में जुटी है । साथ ही युवक युवतियों के लिए रोजगार उपलब्ध करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा