नदी में डूबने से युवक की मौत
पूर्वी चंपारण,05 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के भोपतपुर ओपी थाना के जगीरहा बैरिया में शौच के लिए गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिपाही राय के 42 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंची भोपतपुर ओपी थाना पुलिस ने शव को नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक शनिवार को शौच के लिए गांव के समीप से गुजरने वाली नदी के किनारे गया था। जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया। इस बीच डूबने से उसकी मौत हो गई। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनो ने उसकी खोजबीन की। इस बीच ग्रामीणों ने नदी किनारे शव उपलाता हुआ देख कर पुलिस को सूचना दी। जगिरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हितलाल यादव ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस व अंचल कार्याकय को दी गई है। प्रशासन से उसके परिवार को सहायता की मांग किया गया है। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा पांच पुत्री व दो पुत्र छोड़ गया है। इस बाबत ओपी थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार