बाइक एक्सीडेंट में युवक की मौत,दूसरा गंभीर
पूर्वी चंपारण, 11 सितंबर (हि.स.)।जिले के पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव स्थित चबूतरा के पास बुधवार को बाइक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई।बाइक सवार दुसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है।
मृत युवक की पहचान शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा कलां निवासी 24 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान तरियानी के छपरा सांवली गांव निवासी चंदन राम के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक एवं घायल युवक दोनो रिश्ते में जीजा साला लगते थे।
मृतक अपनी बहन के घर बाइक चलाकर बखरी से अपने घर अंबा लौट रहा था।जबकि उसके जीजा पीछे बैठे हुए थे।इसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।वही घायल युवक को इलाज के लिए पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार