युवक ने युवती की चाकू मारकर की हत्या

 
युवक ने युवती की चाकू मारकर की हत्या


युवक ने युवती की चाकू मारकर की हत्या


पूर्वी चंपारण,18 मार्च(हि.स.)। एक सिरफिरा युवक ने 20 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मलाही टोला चौक के पास की है। मृतिका नवकठवा गांव निवासी अंजली कुमारी है। सोमवार की देर शाम रामगढ़वा बाजार से खरीदारी करके अपने छोटे भाई के साथ अंजली लौट रही थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

घायल युवती को पुलिस ने तत्काल रामगढ़वा पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अंजली से आरोपित युवक प्रेम करता था।इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और युवक ने अंजली की हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार