यमुना सीकरिया बने मारवाड़ी युवा मंच के नये अध्यक्ष

 


-मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी मे करेगा अत्याधुनिक मुक्तिधाम का निर्माण

पूर्वी चंपारण,15 अप्रैल(हि.स.)। जिला मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा अगामी दिनो में अत्याधुनिक मुक्ति धाम के निर्माण कार्य को पूर्ण करेगी। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में 11 अस्थायी शीतल जल प्याऊ प्रारंभ करेगी। उक्त आशय की जानकारी यमुना सीकरिया के आवासीय परिसर में विपुल जालान की अध्यक्षता आयोजित मंच की सत्र 2023-24 की अंतिम आम सभा की बैठक के बाद दी गयी।

बताया गया कि मंच अस्थायी प्रकल्प के तौर पर मोतिहारी शहर के क्षेत्र में 11 शीतल जल का प्याऊ लगायेगी। वही इस वर्ष स्थाई प्रकल्प के रूप में अत्याधुनिक मुक्तिधाम को पूर्ण किया जायेगा।जिसमें लकड़ी के साथ साथ बिजली और गैस से भी अंतिम संस्कार करने की सुविधा रहेगी।

बैठक के दौरान नए सत्र 2024-25 के लिए चुनाव पदाधिकारी रवि केजरीवाल की निगरानी में मंच के अध्यक्ष यमुना सीकारिया निर्विरोध निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष पद पर शैल जैन एवं अभिषेक केडिया, शाखा सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह सचिव प्रतीक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल,शुभम अग्रवाल, साकेत नाेपानी, चंदन मित्तल चुने गये।

चुनाव के पश्चात रवि केजरीवाल नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर पद ग्रहण कराया। वही यमुना सीकरिया के मारवाड़ी युवा मंच के नए अध्यक्ष चुने जाने पर चंद्रभूषण पांडेय,राकेश ओझा, उपमेयर लालबाबू प्रसाद, दीपक पटेल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हे बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा