राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिला के पहलवानों ने जीता तीन पदक,खेलप्रेमियों में हर्ष

 


सहरसा, 15 अक्टूबर (हि.स.)।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती फ्री स्टाइल अंडर 19 बालक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खेल समापन के उपरांत सहरसा जिला को तीन मेडल प्राप्त किया। जिसमें अंशु कुमार शांति मिशन एकडेमी बरियाही 87 किलो वजन में सिल्वर मेडल दूसरा बंशमणि सिंह बलबाहाट सिमरी बख्तियारपुर 74 किलो बजन में सिल्वर मेडल,तीसरा कृष्ण कुमार सिंह शातिमिशन एकडेमी बरियाही 93 किलो वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त करके सहरसा जिला का कुश्ती खेल में अन्य वर्षों की भांति अपनी उपलब्धियों को बरकरार रखते हुए जिले का जांबाज़ पहलवानों ने मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया।

सभी पहलवानों को बिहार खेल प्राधिकरण एवं तकनीकी पदाधिकारियों एवं कटिहार जिला प्रशासन द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। टीम प्रभारी काली कान्त मिश्रा, टीम कोच सोनू कुमार शांति मिशन एकडेमी शारीरिक शिक्षक बरियाही, कुश्ती संघ सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि खेल कार्यालय द्वारा खेल भवन सहरसा में पहलवानों की रोजाना प्रैक्टिस सुविधा से वंचित रहने के कारण मेडल कम आया। जिसका खेल कार्यालय जवाबदेह है। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंडर 14 बालक एवं अंडर 17 बालक पुनः कटिहार जिला में तिथि घोषित होने के बाद सहरसा की टीम रवाना किया जायेगा।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी साथ ही सहरसा कुश्ती संघ के तमाम पदाधिकारी साथ ही जिले के तमाम खेल संघ ने तीनों जांबाज पहलवान को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार