विश्व पुस्तक मेला में डॉ अनुज प्रभात की तीन पुस्तकें मचा रही धूम

 


अररिया 14 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज के मशहूर साहित्यकार एवं कवि डॉ अनुज प्रभात की तीन पुस्तकें दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे विश्व पुस्तक मेला में धूम मचाए हुए है।

डॉ अनुज प्रभात की इंडिया नेटबुक्स पब्लिकेशन से प्रकाशित अपने समय के साक्ष्य और जिज्ञासा प्रकाशन से प्रकाशित दो पुस्तक मैं मौत की तारीफ चाहता हूं और बूढ़ी आंखों का दर्द स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और साहित्यप्रेमियों के द्वारा तीनों पुस्तक की मांग की जा रही है।साहित्यप्रेमी डॉ अनुज प्रभात रचित पुस्तक की सराहना कर रहे हैं।इस बात की जानकारी लेखक एवं साहित्यकार डॉ अनुज प्रभात ने प्रकाशन समूह की ओर से दी गई जानकारी के बावत दी।

उल्लेखनीय हो कि डॉ अनुज प्रभात की रचना को लेकर कई फिल्मों का निर्माण भी किया गया है और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होकर साहित्य की विधा को आगे बढ़ाने का काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर