सिमरिया रीवर फ्रंट निर्माण कार्य में लगे श्रमिक की करंट से मौत
बेगूसराय, 28 नवम्बर (हि.स.)। जल संसाधन विभाग द्वारा बेगूसराय के सिमरिया गंगा तट पर निर्माणाधीन रीवर फ्रंट प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक श्रमिक की मौत मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। मृतक दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित अझौर निवासी प्रेम पासवान का पुत्र धर्मवीर कुमार पासवान है।
परिजन ने बताया कि छठ पर्व समाप्त होने के बाद धर्मवीर पासवान मजदूरी करने ग्रामीण लोगों के साथ सिमरिया आया था। जहां घाट पर सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट में काम कर रहा था। 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संभावित उद्घाटन के कारण काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उसी में सीढ़ी ढ़लाई के दौरान देर रात वाईब्रेटर मशीन में सप्लाई किए जा रहे बिजली करंट की चपेट मे आ गया। परिजनों ने बताया है कि धर्मवीर को तड़पता देखकर किसी तरह बिजली कनेक्शन काट उसे सिमरिया घाट स्थित चिकित्सा कैंप में भर्ती कराया तो जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही सिमरिया गंगा तट पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल चकिया सहायक थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। परिवार के इकलौते कमाऊ पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा