महिला आरोग्य समिति का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

 


नवादा, 31 दिसंबर (हि.स.)। नवादा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर एवं अंसारनगर अंतर्गत महिला आरोग्य समिति की अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार की अध्यक्षता में सभाकक्ष में किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा महिला आरोग्य समिति की भूमिका, समुदाय के प्रति उनकी जवाबदेही, तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को समुदाय स्तर पर बेहतर एवं प्रभावी कार्य करने हेतु प्रेरित और उत्साहित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे द्वारा पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विषयवार विस्तृत जानकारी साझा की गई।

प्रशिक्षण सत्रों में महिला आरोग्य समिति की भूमिका एवं महत्व, फंड का प्रबंधन एवं प्रभावी उपयोग, नियमित मासिक बैठकों का आयोजन, बैठक की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, अभिलेखीकरण एवं रिपोर्टिंग, तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं-जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गैर-संचारी एवं संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, युवा क्लिनिक आदि सक्रिय सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर सदस्यों को समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान एवं समाधान सुनिश्चित करने, तथा शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को सुदृढ़ करने हेतु सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिला आरोग्य समितियों की कार्यक्षमता में वृद्धि कर शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक गजेंद्र कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सुनील जायसवाल, सहित महिला आरोग्य समिति की अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन