शहर की बेहतर यातायात के साथ पुलिस ने छह महीने में 12428 मामले का निष्पादन

 


सहरसा,27 जून (हि.स.)। पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी रेंज एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए जनता द्वारा मिली कुल 12428 शिकायतों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।

इस संबंध में गुरुवार को सदर थाने में ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 112 के तहत कुल 20 गाड़ी एवं 16 मोटरसाइकिल कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ईआरभी के तहत पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक जनवरी माह से लेकर 22 जून तक कुल 12428 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर निष्पादन किया गया है।उन्होंने बताया कि जनवरी में 1747 फरवरी में 1719 मार्च में 1957 अप्रैल में 2106 मई माह में 2636 तथा जून में 2213 मामले का निष्पादन किया गया है। उन्होंने बताया कि मई महीने में आपसी विवाद के तहत 488, जमीन विवाद के 132,चोरी के 42,शराब के 28 तथा महिला प्रताड़ना एवं दुर्घटना से संबंधित 326 विविध मामले का निपटारा किया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शंकर चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, सब्जी मार्केट एवं बंगाली मार्केट में अतिक्रमण को हटाया गया है।वही बिना बल प्रयोग के ही बैरिकेटिंग कर सभी जगह 8 से 10 फीट रास्ता उपलब्ध हुआ है। जिसके कारण जाम की स्थिति काफी नियंत्रित हुई है। उन्होंने बताया कि सब्जी मार्केट के खुदरा एवं थोक विक्रेता को शहर के सुपर मार्केट स्थित चिन्हित जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा।जिसके लिए व्यापारियों से बातचीत की जा रही है। साथ ही रेलवे फाटक के संबंध में भी जाम को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। रात्रि में भारी ट्रैकों का प्रवेश बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर के लिए राहत एवं सुकून देने वाली खबर यह है कि विगत 15 दिनों से रात्रि गश्ती नियमित होने के कारण कोई भी अप्रिय या बड़ी घटना नहीं घटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द