विश्व हिंदू परिषद द्वारा मनाया गया 60वां स्थापना दिवस

 


किशनगंज,23अगस्त(हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद द्वारा शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज रोड स्तिथ तेरापंथ भवन में 60वां स्थापना दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे, सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर मुख्य अथिति विहिप के केन्द्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे को गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने अखण्ड ज्योति पत्रिका देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के किशनगंज जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी, प्रमोद वैद, अमरचंद यादव, मुकेश मल्लिक, शिविर कुमार दास, लखविंदर सिंह लक्खा, मिक्की साहा सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी