वन्दे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को मिली रेलवे बोर्ड की मंजूरी

 


मात्र छह घंटे में किशनगंज से पटना पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ कटिहार रुकेगी

किशनगंज,09दिसंबर(हि.स.)। भारतीय रेल बहुत जल्द न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन सुबह 6 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी। सिर्फ किशनगंज और कटिहार जंक्शन पर इसका ठहराव 2 मिनट और 5 मिनट के लिए होगा। यह ट्रेन 67.28 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से कुल 471 किलोमीटर की दूरी सात घंटे में तय कर लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा