अररिया लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म, 62.50 फीसदी हुआ मतदान, प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में कैद

 








फारबिसगंज/अररिया, 07 मई (हि.स.)। उत्सवी माहौल और चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग बिहार में आज खत्म हो गई। तीसरे चरण में बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर 62.50 वोटिंग हुई। इसके साथ ही भाजपा - आरजेडी समेत 9 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई। प्रशासन की सतर्कता से कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

सुबह सात बजे से ही लोग वोट देने के लिए घरों से निकलने लगे। बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कतारों में महिलाओं की संख्या में काफी रही। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए संतोष जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस कुमार/चंदा