मतदाता जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान और रैली

 








अररिया, 19 फरवरी(हि.स.)। अररिया समाहरणालय परिसर में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के माध्यम से उप विकास आयुक्त संजय कुमार के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई।

इस मौके पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं सभी वरीय पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के कर्मियों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकला गया,जिसे मौजूद अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी और स्थानीय आम जन ने बढ़ चढ़कर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान एवं रैली में भाग लिया।

आसन्न लोकसभा चुनाव में नये मतदाताओं, पीडब्लयुडी वोटर, एवं महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा सहभागी बनाया जाय एवं जिले का मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसके लिए स्वीप कोषांग अद्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा