कहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 






सहरसा,19 अप्रैल (हि.स.)।लोक सभा आम निर्वाचन 2024 मतदान तिथि को अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज कहरा प्रखंड से संबंधित पंचायत सुलिंदाबाद,दिवारी,बरियाही एवं सिरादेपट्टी में जीविका के सौजन्य से बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में रैली, रंगोली के माध्यम से एवम क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपील की गई है। इसी प्रकार जिलांतर्गत नौहट्टा पश्चिमी नगर पंचायत में जीविका दीदी द्वारा कैंडल मार्च के माध्यम से क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं से 07.05.24 को मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपील की गई है।जिलांतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी जीविका के सौजन्य से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा