निषाद समाज को हक दिलाने वाले को ही मिलेगा निषाद समाज का वोट : मुकेश सहनी

 










बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान बेगूसराय के सिमरिया धाम पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा है कि किसी भी समाज का उत्थान इसलिए हुआ है, क्योंकि उनके समाज के लोगों ने उसे सहयोग किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर मजबूत हुए तो दलित का उत्थान किया।

उन्होंने कहा कि लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर मजबूत हुए, तो अपने-अपने समाज को मजबूत किया, लेकिन आप कब जागेंगे। कोई नेता को आगे बढ़ाने में उनके समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सरकार में शामिल जो दल निषाद समाज को आरक्षण देगा। जो निषाद समाज के अधिकार और उसके हक के लिए बात करेगा उसी के साथ हमलोग गठबंधन करेंगे, उन्हें ही निषाद का वोट भी मिलेगा।

मुकेश सहनी ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान बनाकर हम सबको बहुत बड़ी ताकत दी है। कल तक निषाद समाज का बेटा एक टिकट के लिए दूसरे पार्टी के नेता पीछे चलता था, लेकिन आज टिकट मांगता नहीं, बल्कि टिकट बांटता है। अपने वोट की ताकत और वोट बैंक को समझने से ही समाज में बदलाव आएगा। इसके लिए एकजुट होने की भी अपील की।

इस दौरान मुकेश सहनी ने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प हाथ में गंगाजल लेकर कराया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां दी, लेकिन हमें आज भी सही आजादी नहीं मिली। आजादी के बाद भी आज निषाद को गुलामी का ही जीवन गुजारना पड़ रहा है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद भाइयों को आरक्षण दिया जा रहा है।

लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में आरक्षण नहीं मिलने के कारण निषाद आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी को चांदी के मुकुट से सम्मानित किया। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, छात्र संघ अध्यक्ष चंदन सहनी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, जिलाध्यक्ष जयजयराम सहनी, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार एवं मुखिया रामाश्रय निषाद सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा