डीजे पर अश्लील गाना बजाने से रोकने पर हिंसक झड़प,किशोरी को किया घायल

 


-पीड़िता की मां ने थाने में दी आवेदन

पूर्वी चंपारण,02 जनवरी (हि.स.)। जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बीरता चौक के निकट छठवा घाट रोड पर गुरुवार की रात एक गंभीर घटना सामने आई। डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर एक 12 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल किशोरी साक्षी कुमारी (12 ) है। उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार, किशोरी के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है

।घटना को लेकर किशोरी की मां अनिता देवी ने घोड़ासहन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर उनके पड़ोस में रहने वाले राजू मियां के तीन पुत्रों-जमील मियां, साधु मियां और नसीम मियां ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके पति मुन्ना पासवान, पुत्री साक्षी कुमारी और मेरे साथ मारपीट की।

अनिता देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनके गले से लगभग 5 ग्राम वजन का मंगलसूत्र भी छीन लिया।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घोड़ासहन थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार