बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विलेज प्रीमियर लीग का अध्यक्ष बना सरफराज हुसैन

 


अररिया 19 अगस्त(हि.स.)।

ग्रामीण इलाकों के क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने सहित राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से विलेज प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विलेज प्रीमियर लीग के लिए सरफराज हुसैन को अध्यक्ष बनाया है।

जानकारी देते हुए सरफराज हुसैन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सोमवार को हुए बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने महिला और पुरुष वर्ग में विलेज प्रीमियर लीग कराने का प्रस्ताव रखा।जिसे मौजूद सदस्यों ने में थपथपाकर स्वागत किया और इस आयोजन को बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने की बात कही।योजना को मूर्त रूप देने के लिए विलेज प्रीमियर लीग के लिए कमिटी गठित की गई,जिसका एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए सरफराज हुसैन की अध्यक्षता में कमिटी गठन की घोषणा की गई।राजेश बैठा को कमिटी का संयोजक बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी