विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सांसद,विकसित भारत बनाने का लिया गया संकल्प
अररिया,16 दिसंबर(हि.स.)।केंद्र सरकार द्वारा संचालित हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन अररिया प्रखंड के रामपुर -मोहनपुर पंचायत भवन परिसर में शनिवार को किया गया।इस यात्रा के तहत एलईडी वैन के जरिए प्रधानमंत्री के विकास कार्य की विस्तृत जानकारी जन जन तक पहुंचाया गया। जहां सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
मोदी की गारंटी गाड़ी के जरिये ग्रामीणों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए जा रहे सभी योजनाओ की जानकारी देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे हर तबके के लोगों तक जानकारी पहुंचे व उसका लाभ उठा सके। पीएम मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया।
उन्होंने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई सबसे बड़ी सेवा है।इस देश में , युवा, महिलाएं, किसान सबसे बड़ी जाति है और इन जातियों के विकास के लिए मोदी सरकार संकल्पित है। देशभर में इन दिनों ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' चलाई जा रही है. इसके जरिए केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है।कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्थानीय मुखिया जुबैर आलम , भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल झा, मो. अमरूल हक, दिलीप कुमार, सलमान खुर्शीद, अमित कुमार पासवान, शम्भू साह के साथ अन्य लोग मौजुद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा