बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का जताएगी आभार

 


पटना, 06 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव–2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश में संगठनात्मक समीक्षा और आभार बैठकों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। इसके तहत 8, 9 और 10 दिसंबर को मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, पटना और पूर्णिया में बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन बैठकों में चुनाव परिणाम की समीक्षा के साथ आगामी राजनीतिक एवं संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा होगी। बैठकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा संबंधित क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रभारी, सह-प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, महामंत्री, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक भी बैठक में शामिल होंगे।

मिथिला और तिरहुत की बैठक मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिला कार्यालय में 08 दिसंबर को आयोजित होगी। इसी दिन चंपारण और सारण की बैठक मोतिहारी जिला कार्यालय में होगी। 9 दिसंबर को मगध, शाहाबाद, पटना, मुंगेर, बेगूसराय और नालंदा की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी। 10 दिसंबर को भागलपुर, कोसी और सीमांचल क्षेत्र की बैठक पूर्णिया जिला कार्यालय में होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग ने कुल 202 सीटें जीती थीं। इसमें भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि नीतीश कुमार की जदयू को 85 सीटें मिलीं। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा-आर ने 19, जीतन मांझी की हम ने 5 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो ने 4 सीटें जीतने में सफलता पाई।----------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी