बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे सुनियोजित हमलों के विरोध में विहिप का प्रदर्शन

 


डेहरी आन सोन, 22 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) व बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित सुनियोजित हमलों व दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में सोमवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन कियाl शहर के अम्बेडकर चौक से डेहरी बाजार के रास्ते गुजरते हुए थाना चौक पहुंचीl थाना चौक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों व जिहादी मानसिकता का पुतला दहन कियाl

प्रदर्शनकारी जय श्रीराम और बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के नारे लगा रहे थे l विहिप नेता विकास कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर धब्बा हैंl दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और तथाकथित उदारवादी वर्ग की चुप्पी समझ से परे है। हिन्दू जागरण मंच प्रान्त संपर्क प्रमुख गोपी कुमार ने कहा कि जब अन्य देशों की घटनाओं पर वैश्विक स्तर पर आवाज उठती है तो हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर वही संवेदनशीलता क्यों नहीं दिखाई जातीl

दक्षिण बिहार प्रान्त सुरक्षा प्रमुख दीपक दास ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाएं केवल खबर नहीं, बल्कि गंभीर चेतावनी हैंl जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैंl नुककड़ सभा को जिला संयोजक चन्दन गुप्ता, बजरंग दल नगर संयोजक अमर सिन्हा ने भी सम्बोधित कियाl

मौके पर कुंदन चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता, नीरज कुमार, सानू तिवारी, अमन चौधरी, धर्मवीर सिंह, धीरज कुमार, देवा कुमार, अंकित गुप्ता, पप्पू ठाकुर, आकाश कुमार, मोनू पाण्डेय, सुनील सिन्हा, पाण्डेय कुमार, आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा