विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई के विस्तार पर हुई चर्चा

 


बक्सर, 14 जनवरी (हि.स.)।

गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की, जबकि संचालन नगर मंत्री ईश्वर दयाल ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर में विश्व हिंदू परिषद के संगठनात्मक विस्तार पर विचार-विमर्श करना था। इस दौरान नगर के विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।

अध्यक्षीय संबोधन में अरविंद सिंह ने कहा कि जब तक नगर के प्रत्येक वार्ड में विश्व हिंदू परिषद की इकाई का गठन नहीं होगा, तब तक संगठन की विचारधारा और योजनाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच पाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गरीब और अशिक्षित हिंदू समाज के बीच ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे धर्मांतरण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में संगठन को सजग रहकर समाज के कमजोर वर्गों के बीच पहुंच बनानी होगी और उन्हें जागरूक कर उनके उत्थान के लिए कार्य करना होगा।

बैठक में नगर मंत्री हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पांडे, मातृ देवी संयोजिका शांति देवी सहित कई पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रांत व जिला स्तर के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा