बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

 


पूर्वी चंपारण,24 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार तथा एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में न्यायालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप विधि प्रकोष्ठ के बिहार–झारखंड प्रमुख अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने किया, जबकि अधिवक्ता लिपिक संघ का नेतृत्व देवेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए। अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर हिंसा की घटनाएँ हो रही हैं, मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को क्षति पहुँचाई जा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कूटनीतिक पहल और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। वहीं

विहिप के मनोज कुमार सिंह और अधिवक्ता लिपिक संघ के नेता देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार को पड़ोसी देशों से होने वाली अवैध घुसपैठ पर सख्ती से नियंत्रण करना चाहिए और पीड़ित हिंदुओं के संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। प्रदर्शन में अधिवक्ता भूपा सिंह, शंभू प्रसाद, केशव वर्मा, रजनी भूषण, कृष्ण देव गिरि, कृष्णा प्रसाद, अक्षय पांडेय, संदीप कुमार, मनोज ठाकूर, गणेश ठाकूर, विवेकानंद मिश्र, संजीव कुमार, सहित अधिवक्ता लिपिक नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद सिंह, ध्रुव मिश्रा, महाराज सिंह, मुक्ति नारायण सिंह, गजेन्द्र ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य अधिवक्ता व लिपिक उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर न्यायसंगत एवं मानवीय समाधान की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार