विहिप धर्म प्रसार विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला आमंत्रण

 




अररिया,20दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी के आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहन दास का बुधवार को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के द्वारा अयोध्या में राम लला के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए प्रेषित आमंत्रण पत्र मोहन दास को प्रदान किया गया।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की ओर से प्रेषित पत्र में उनसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने की अपील की गई।पत्र में लंबे संघर्ष के बाद श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर होने का जिक्र करते हुए 22 जनवरी को गर्भ गृह में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्रतिमा स्थापित करने का जिक्र किया गया है।पत्र के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की अपील की गई।मौके पर प्रेम केशरी,अमित निराला,आलोक सिंह,रमेश केशरी,मुन्ना कुमार,राहुल यादव आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा