विहिप बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर दीक्षांत समारोह
अररिया, 12 जून(हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर बुधवार को फारबिसगंज के रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया l उत्तर बिहार के तीस जिलों से आए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया।
समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री नागेंद्रजी ने कार्यकर्ताओं को अपने बौद्धिक में कहा कि दस दिनों के अभ्यास के दौरान जितने भी बातें एवं जिन जिन चीजों का अभ्यास कराया गया है। कार्यकर्ता अगर उन सभी विषय को अपने जीवन में उतार लेंगे तो उनका जीवन पद्धति काफी मजबूत होगा। उन्होंने कहा सेवा सुरक्षा संस्कार और समर्पण का भाव जिनके अंदर है उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जी ने कहा देश को बजरंग दल जैसे संस्कारी एवं निस्वार्थ भाव से काम करने वाले संगठन की आवश्यकता है। जहां बजरंग दल है वहां मठ मंदिर की सुरक्षा, माता बहनों की सुरक्षा, हिंदू समाज की सुरक्षा में कोई कमी नहीं है।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रकाश पांडे ने कहा जो कार्यकर्ता संगठन के मान मर्यादा एवं राष्ट्रहित हिंदू हित के लिए कार्य करेंगे, उसे कोई झुका नहीं सकता है। क्योंकि देश का बल ही बजरंग दल है। उन्होंने कहा अंधी हो या तूफान धूप हो या छांव बजरंग दल के कार्यकर्ता लाचार बेबस मजबूर लोगों की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा