8 से 12 अक्टूबर तक शहर के कई सड़को पर नही चलेगा वाहन
- दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने जारी किया ट्रैफिक गाइड लाईन
पूर्वी चंपारण,07 अक्टूबर (हि.स.)।दुर्गा पूजा व दशहरा को देखते हुए सड़को पर भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के ख्याल से पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने ट्रैफिक नियम को लेकर गाइड लाईन जारी किये है। जिसमे कहा गया है कि दिनाक 8 से 12 अक्टूबर तक दोपहर दो बजे से मध्य रात तक छतौनी से मधुबन छावनी होकर गांधी चौक तक कोई वाहन नही चलेगा , लोग पैदल ही चल सकेंगे। इसके लिए ड्रॉप गेट छतौनी चौक पर बनाया गया है।
नगर थाना से मोतीझील होते हुए गांधी चौक तक, जानपुल चौक से ज्ञानबाबू चौक होते हुए सत्याग्रह चौक व गांधी चौक तक किसी तरह के वाहनों का परिचालन नही होगा। वही दोपहिया एवं पैदल चलने के लिए हवाई अड्डा चौक से कचहरी चौक होकर बलुआ, हॉस्पिटल चौक व नगर थाना चौक तक अनुमति दी गई है, पार्किंग स्थल हवाई अड्डा मैदान। एमएस कॉलेज से चांदमारी चौक होते हुए बलुआ चौक एवं नगर थाना की ओर बाइक व पैदल चला जायेगा, पार्किंग एमएस कॉलेज, रघुनाथपुर भवानी चौक से बलुआ चौक तक बाइक व पैदल का परमिशन है,पार्किंग रघुनाथपुर बस स्टैंड।
बापूधाम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 की ओर से नगर थाना दोपहिया वाहन चलेगा, पार्किंग एमएस कॉलेज। मठिया मोड़ ढाका रोड से छतौनी बस स्टेंड की ओर दोपहिया वाहन व पैदल चला जायेगा। जिला परिषद मार्केट पकड़ीदयाल रोड से छतौनी की ओर दोपहिया वाहन चलेगा, पार्किंग स्थल मनरेगा पार्क होगा। इसके अलावे कहा गया है कि 8 अक्टूबर से प्रतिमा विसर्जन तक छतौनी स्थित बस स्टेंड की जगह सरकारी बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन होगा। कचहरी चौक से बलुआ फ्लाईओभर जाने वाले सड़क का दाहिना लेन पूर्णतः बन्द रहेगा।
इसके साथ स्पष्ट आदेश दिया गया है,कि एम्बुलेंस व आपातकालीन वाहनों को छोड़कर किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम का उलंघन करने वालो से जुर्माना वसूली के साथ विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार