वनकर्मियों की छापेमारी में शीशम का चिरान किया गया चार पटरा जब्त

 


पश्चिम चंपारण(बगहा), 31 जुलाई (हि.स.)।वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे हवाई अड्डा गांव में वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बुधवार की सुबह चार अदद शीशम का चिरान पटरा एक घर से जब्त किया है। उक्त कार्रवाई गोनौली वन क्षेत्र में तैनात आईएफएस प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फिडल कुमार के नेतृत्व में की गई।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फिडल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी,कि हवाई अड्डा गांव में वन क्षेत्र से अवैध रूप से वृक्ष का पातन कर फर्नीचर बनवाने का कार्य हो रहा है।इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की गई है।जिसमें शीशम की चार चिरान लकड़ी बरामद किया गया है,जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। हालांकि आईएफएस अधिकारी ने जांच प्रभावित होने को लेकर वन अपराधी के नाम का खुलासा करने से परहेज किया।इस अवसर पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान,वनरक्षी शशि रंजन कुमार सहित कई अन्य वन्यकर्मी मौंजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / चंदा कुमारी