वंदे भारते स्लिपर ट्रेन के अलावा भी कई नई ट्रेनों का परिचालन होगा शुरु : एनएफ रेलवे महाप्रबंधक

 


कटिहार, 12 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ रेलवे) के रेलवे के महाप्रबंधक चैतन्य श्रीवास्तव ने कटिहार में पत्रकार वार्ता कर सोमवार को बताया कि वंदे भारते स्लिपर ट्रेन के अलावा भी कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, जिनमें बंगलौर, मुंबई, गोमतीनगर आदि शामिल हैं। इन ट्रेनों के परिचालन से पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क मजबूत होगा, जिससे यात्रियों के साथ-साथ व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

महाप्रबंधक ने बताया कि कटिहार रेलमंडल में डीआरएम किरेंद्र नरह के नेतृत्व में काफी कार्य संपादित हुआ है, और अमृत भारत योजना के तहत कटिहार मॉडल स्टेशन का नवीकरण इस वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जैसे कि फूड प्लाजा, शॉपिंग मॉल, और वातानुकूलित प्रतीक्षालय।

रेल महाप्रबंधक ने बताया कि रेल के पास फंड और रिसोर्स की कोई कमी नहीं है, और आने वाले समय में यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि एनएफ रेलवे का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और रेलवे को और अधिक आधुनिक बनाना। उन्होंने कहा कि इन नई ट्रेनों और परियोजनाओं के साथ, एनएफ रेलवे और कटिहार रेलमंडल रेल विकास के नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह