वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के हर घर में शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि और रोजगार पहुंचाने के लिए संजीवनी कार्ड बनेगा :दिनेश अग्रवाल

 




पश्चिम चंपारण(बगहा),9 जनवरी(हि.स.)। रामनगर प्रखंड के नौरंगिया दोन के कमरचीनवा ग्राम में 21 वीं शस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता सह युवा समाजसेवी दिनेश अग्रवाल रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल, 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश,बबली अग्रवाल तथा लक्ष्मी खत्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रवाल ने घर घर में शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि और रोजगार का अलख जगाने के लिए प्रत्येक घर में संजीवनी कार्ड बनवाने का आह्वान किया।इनका एक मात्र लक्ष्य हैं चंपारण को विकसित चम्पारण बनाना,गरीबों को गरीबी के दुष्चक्र से निकालना।इसके अलावा इन्होंने पीपरा दोन में भी इसी मिशन के तहत कार्यक्रम किया। दोन में दिनेश अग्रवाल के आने से सुदूरवर्ती दुर्गम बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र में अब सबका संजीवनी कार्ड बनना प्रारम्भ होने जा रहा है।अब चंपारण का कोई क्षेत्र पिछड़ा नहीं रहेगा ऐसा संकल्प दिनेश अग्रवाल ने लिया हैं।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपनों का भारत बनाने का संकल्प अब दिनेश अग्रवाल ने उठा लिया हैं।अब कोई गरीब न रहे ऐसा कहना हैं दिनेश अग्रवाल का सबका साथ सबका विकास के नारा के साथ अब चंपारण विकसित चंपारण बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा