वाल्मीकिनगर :नेपाली हाथी गांव के सरेहों में पहुंचकर किये तांडव, बर्बाद किया फसल
------वनक्षेत्र के दरूवारी के कक्ष संख्या टी 37 में दर्जनों पहुँचे नेपाली हाथी।
पश्चिम चंपारण(बगहा), 07 अगस्त (हि.स.)। बिहार का इकलौता वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का जंगल अब नेपाली मेहमान बाघ, गैंडा और हाथियों को आकर्षित करने लगा है। कभी नेपाल के राष्ट्रीय चितवन निकुंज से भटककर बाघ, गैंडा तो कभी नेपाली हाथियों का झुंड वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के जंगल एवं जंगल से सटे सरेहों मे चहलकदमी करते रहते हैं।
बुधवार की अहले सुबह वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र से सटे वनवर्ती गांव दरुआबारी के निवासी मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो सहित अन्य लोगों ने बताया कि दरूआवारी के दहकुरवा जंगल के कक्ष संख्या टी 37 में दर्जनों हाथियों का झुंड ने त्रिवेणी बम नहर और लक्ष्मीपुर गांव के सरेहो में कई किसानों के धान के खेत और गन्ना के खेत में लगे फसल को नुकसान कर तांडव मचाये हुए हैं, जिसमें किसान रुदल महतो के खेत लगभग 2 इकट्ठा में लगे गन्ना, बेचन चौतरिया का डेढ़ कट्ठा गन्ना,जगदीश चौतरिया और ओम प्रकाश चौतरिया का एक एक कट्ठा गन्ना,श्याम महतो,रूप नारायण महतो का दो कट्ठा धान और लालदेव महतो का एक कट्ठा गन्ना का फसल बरवाद कर दिया है।
जिसको लेकर वीटीआर प्रशासन ने वनकर्मियों को हाईअलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। जंगल से सटे वनवर्ती गांवों के लोगों को सरेह और जंगलों की ओर नहीं जाने का अपील की है।इस सन्दर्भ में रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि नेपाल से वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र मे हाथियों की चहलकदमी की सूचना मिली है, उनका पग मार्क भी मिला है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों की टीम को हाईअलर्ट कर चौकसी के लिए तैनात कर दिया गया है।
लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अपील किया जा रहा है।साथ ही बताया कि नेपाल के चितवन और वीटीआर का वनक्षेत्र एक दुसरे से सटा और खुला क्षेत्र है।जिससे नेपाल से जंगली जानवरों बाघ,गैंडा, हाथियों जैसे अन्य जानवरों का आना-जाना लगा रहता है।इन जानवरों की निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम को तैनात कर दिया गया है।ताकि हाथियों के चहलकदमी पर नजर रखी जा सके।साथ ही बताया कि किसानों के फसल नुकसान की जांच के लिए वन कर्मियों के टीम को भेजा जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / गोविंद चौधरी