वाल्मीकिनगर में  गंड़क नदी के जलस्तर में गिरावट बगहा शहर के कई मुहल्ला बाढ से हुआ प्रभावित

 






पश्चिम चंपारण (बगहा), 29 सितम्बर(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से गिरावट जारी है। बीते शनिवार की देर शाम को गंडक बराज का जलस्तर 5 लाख 62 हजार 500 क्यूसेक पानी लगभग जा पहुंचा था।आशंका जताया जा रहा था, कि जल स्तर में अभी और बढ़ोतरी होगी, किंतु नेपाल के जल अधिग्रहण व पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश रुकने के कारण रविवार की अहले सुबह से ही गंड़क बराज के जल स्तर में गिरावट होनी शुरू हो गई।

नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के रुकने के कारण और गंडक बराज त्रिवेणी में मिलने वाली कई छोटी बड़ी पहाड़ी नदियों में वर्षा का पानी नहीं आने से जलस्तर में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। जिससे गंडक बराज का जलस्तर निरंतर कम हो रहा है।रविवार से गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है।

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती ने बताया कि हम लगातार व्हाट्सएप वायरलेस और मोबाइल के जरिए नेपाल के अधिकारियों के संपर्क में हैं।गंडक नदी का जलस्तर रविवार की अहले सुबह से घटना शुरू हो गया है। बावजूद इसके गंडक बराज के सभी अभिंयता और कर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर हैं। गंडक बराज के सभी फाटक पूर्ण रूप से उठा दिए गए हैं। प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ।गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से गिरावट के साथ ही गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में कटाव की संभावना काफी बढ़ गई है। जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का महौल है।

बगहा शहर के कई मुहल्लों मे गंडक नदी का बाढ़ आ जाने से शहरी जीवन प्रभावित हो गया। गंडक नदी के बाढ़ से रतवल चखनी तटबंध(चम्पारण तटबंध) चखनी के पास ध्वस्त हो गया है, जिससे चखनी गांव, मलपुरवा और रहमान नगर मुहल्ला के कई घर पानी से डूबे नजर आ रहें है। तीन से चार फीट तक पानी घुसा हुआ है।

मलपुरवा के राष्ट्रीय पथ727 पर दो फीट तक पानी बह रहा है। बगहा शहर के आनंनदनगर, दीनदयाल नगर आनंद नगर, कैलाशनगर मुहल्ला में गंडक नदी के बाढ़ का कहर दिखाई पड रहा है, गंडक दियारा पार के गांवों में भी पानी घुसने का समाचार है।

बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने बगहा नगर के विभिन्न वार्डो में आये बाढ़ के पानी का निरीक्षण किया है। कुमार गौरव ने बगहा अनुमण्डल के सातों प्रखंडो के प्रखंड-सह-अंचल के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में घुसे बाढ़ के पानी का निरीक्षण करने एवं राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिव अपने राजस्व/पंचायत क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया है। एनडीआरएफ की टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम मधुबनी प्रखण्ड के चिउरही पंचायत में भेजा गया है, जहां फंसे 40 परिवार को निकाला जा रहा है।

एक टीम को प्रखंड बगहा -2 के भेड़िहारी में भेजा गया है तथा एक NDRF की टीम को बगहा नगर के गोड़िया पट्टी में भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी