वाल्मीकि नगर में अवारा कुत्तों ने चार को काट-काट कर किया जख्मी

 


पश्चिम चंपारण (बगहा), 08 जनवरी(हि.स.)।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लोग इन दिनों अवारा कुत्तों के आतंक से भय के माहौल में जीने को मजबूर हो चले हैं।

इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर -रमपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी जैकी कुमार पिता गरीब महतो, उम्र लगभग 18 वर्ष,पार्वती देवी पति स्वर्गीय राजू थापा उम्र लगभग 33 वर्ष, ग्राम हॉस्पिटल कालोनी,शिव कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पिता स्वर्गीय बल्ली कुशवाहा ग्राम विजयपुर और अरशद आलम पिता महबूब आलम उम्र लगभग 12 वर्ष टंकी बाजार निवासी को अलग-अलग जगहों पर आवारा कुत्तों ने काट-काट कर जख्मी कर दिया।

जख्मी के चिल्लाने और शोर मचाने पर आवारा कुत्ता भाग खड़े हुए। आनन-फानन में सभी चारों के परिजनों के द्वारा वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज का डोज दिया गया। इस सन्दर्भ में डाक्टर विकास कुमार ने बताया कि मरीज का प्राथमिक उपचार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/गोविन्द