सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तेजस्वी यादव को सबक सिखाएगी बिहार की जागरूक जनताः नन्दी

 


पटना, 04 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बिहार के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण के समर्थन में जनसभा को किया सम्बोधित। उन्होंने कहा कि सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तेजस्वी यादव को सबक सिखाएगी बिहार की जागरूक जनता।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की भूमि बिहार के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में सम्मिलित होते हुए औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कर्मा के बिगहा बाजार में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उपस्थित जनता जनार्दन से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण को भारी मतों के साथ विजयी बनाने की अपील की।

नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाली माताओं बहनों को दिखा दिखा कर मांसाहार करने और सनातनी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तेजस्वी यादव को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे बिहार की जनता इस बार सबक सिखाएगी। इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी और बहुमत के साथ बिहार में फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनेगी।

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा करके दिखाया। देश को दुनिया की सर्वोच्च बड़ी शक्ति बनाने में पिछले 11 वर्षों से बिना थके बिना रूके और एक भी दिन की छुट्टी लिए बगैर देश के 140 करोड़ लोगों को समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में जुटे हुए हैं।

मंत्री नन्दी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के 565 रियासतों को एक कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा। कश्मीर में नेहरू के हस्तक्षेप से कांग्रेस के मनमानेपन से जो कमी रह गई थी, उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दूर कर धारा 370 और 35ए को समाप्त करते हुए कश्मीर में एक प्रधान एक निशान, एक विधान को लागू करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का कार्य किया।

देश भर की माताओं के स्वास्थ्य और सुविधाओं को प्रमुखता से समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर शौचालय के साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य किया। 2014 के पहले जहां देश में जगह-जगह बम विस्फोट और आतंकी घटनाएं होती थी, वहीं आज देश के दुश्मनों को उनके घर में घुस कर सबक सिखाया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ देश के दुश्मनों को बल्कि पूरे विश्व को बता दिया कि यह नया भारत है। जो हमला करने वालों को घर में घुस कर हमला करता है। जवाब देता है। मंत्री नन्दी ने मतदाताओं से 11 नवम्बर को पहले मतदान एवं बाद में जलपान के संकल्प के साथ भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की।

इस दौरान जिला प्रवक्ता लोक जनशक्ति पार्टी रोहित सिंह, वार्ड सदस्य रंजीत गुप्ता, सरपंच रमेश साव, गोरखनाथ साव, सत्यनारायण साव, सुरेंद्र राय, सीताराम साव अमरजीत सावः प्रमोद साव गोपाल साव, राम प्रवेश प्रजापति, सत्येंद्र चंद्रवंशी, रामजी साव राजू साव, उमेश साव, बिहारी साव आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी