ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत
Sep 14, 2024, 19:01 IST
पूर्वी चंपारण,14 सितंबर(हि.स.)। जिले के सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर सुगौली से करीब तीन किलोमीटर दूर शीतलपुर ढाला के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
घटना शनिवार की अपराह्न की बतायी गई है।रेल लाइन के किनारे महिला का क्षत-विक्षत शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर रेल थानाध्यक्ष नन्दिनी कुमारी,सुगौली थाना के एसआई शम्भू साह और जय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।जहां घटना के बारे में जानकारी ली।पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान नही हो सकी है।पुलिस आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की तैयारी में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार