विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से खातों पर लगी रोक को हटाने की मांग
सहरसा,04 अप्रैल (हि.स.)। बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर सिन्हा एवं महासचिव संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से उनके सचिवालय कक्ष में मुलाकात कर विश्वविद्यालयों के पीएल खातों सहित सभी अन्य बैंक खातों पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से वेतन/पेंशन भुगतान जनवरी माह से नहीं होने और विश्वविद्यालयों के दैनिक कार्य प्रभावित होने से अवगत कराते हुए खातों पर रोक को हटाने की मांग की।
शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह मामला उनकी प्राथमिकता सूची में है और अतिशीघ्र इस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।फुटाब की ओर से मंत्री महोदय को एक स्मार पत्र भी सौंपा गया। जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अवैधानिक पत्रों,आदेशों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है, जिसमें खातों पर रोक हटाने सहित कहा गया है कि राजभवन और शिक्षा विभाग के एसीएस के बीच चल रही मौजूदा विवाद में सकारात्मक हस्तक्षेप करने, शिक्षा विभाग के एसीएस द्वारा चांसलर के आदेश की आदतन अवहेलना अवज्ञा के समान है। ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाने की मांग शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा