छपरा-सिवान मार्ग पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक युवक की हुई मौत

 






सारण, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ओवरब्रिज पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक पर सवार महिला और पुरुष दोनों उछलकर पुल के नीचे जा गिरे। इस भीषण हादसे में पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें सामने से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे सीधे ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई और अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दाऊदपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक व घायल दोनों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान स्थापित करने के लिए बाइक नंबर और अन्य साक्ष्यों का सहारा ले रही है। कार को जब्त करने और फरार चालक की तलाश के लिए कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा जिसे दाऊदपुर थाना पुलिस ने सुचारू करा दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार