असंतुलित कार पेड़ से टकराकर पलटी,एक की मौत,दो गंभीर

 


पूर्वी चंपारण,01 सितंबर (हि.स.)। जिले आदापुर थाना क्षेत्र में रक्सौल-घोड़ासहन नहर कैनाल रोड पर धबधवबा गांव के समीप साइफन के पास रविवार को कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमे कार सवार एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिनका इलाज मोतिहारी में चल रहा है।

घटना के सबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर गांव निवासी स्व बच्चा पासवान का पुत्र ओम पासवान अपने दो दोस्त नवल पासवान व ऋषम गिरि साथ मारूति सुजुकी कार पर सवार होकर घर से निकला ही था,कि नहर रोड पर कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ टकरा गई फिर सड़क से करीब चार पांच फीट नीचे गिरकर पलट गयी। जिसमे ऋषम गिरि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे ओम पासवान व नवल पासवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की क्यूआरटी टीम ने ग्रामीणो के सहयोग से सभी घायलो को अस्पताल पहुंचाया और कार में बुरी तरह फंसे मृतक ऋषम गिरी के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के भेज दिया।वही इस घटना के बाद मृतक समेत घायलो के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार