उल्फा (स्व) कैडर ने किया आत्मसमर्पण
डिब्रूगढ़ (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के नहरकटिया में एक और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) स्वाधीन (स्व) के कैडर ने आत्मसमर्पण किया है। उल्फा (स्व) कैडर माधव चेतिया उर्फ सूरज असम ने नाहरकटिया स्थित जयपुर सैन्य छावनी में आत्मसमर्पण किया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि उल्फा (स्व) सदस्य ने बीती रात जयपुर में भारतीय सेना के शिविर में हैंड ग्रेनेड के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। माधव चेतिया वर्ष 2021 में उल्फा (स्व) में शामिल हुआ था। माधव मूल रूप से असम के शिवसागर जिला दिसांगमुख गांव का रहने वाला है।
इस बीच, जयपुर में सेना छावनी ने उल्फा (स्व) सदस्य को नामरूप पुलिस को सौंप दिया है। नामरूप पुलिस उल्फा (स्व) कैडर को गुप्त स्थान पर रखकर उससे पूछताछ जारी रखे हुए है।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी एक उल्फा (स्व) कैडर ने म्यांमार कैंप से भागकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। कैडरों के आत्समर्पण करने को लेकर यह कहा जा रहा है कि युवाओं का उल्फा से अब मोहभंग होने लगा है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद